Sachin Tendulkar advises Indian pacers to bowl Steve Smith in Test | Oneindia Sports

2020-11-24 3,599

Steve Smith's unconventional technique will warrant a slightly wider line from Indian bowlers, the iconic Sachin Tendulkar said, urging the pacers to target the fifth stump to blunt the redoubtable batsman during the upcoming series in Australia.

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अनऑर्थोडॉक्स टेक्निक से बल्लेबाजी करने वाले स्मिथ के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की अपनी लाइन थोड़ी वाइडर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को फिफ्थ स्टंप टारगेट करना होगा।

#SachinTendulkar #SteveSmith #IndianBowlers